Nupur Shikhare Vest Shorts Outfit में Ira Khan Wedding Reason Reveal, Propose Day पर..VIDEO |Boldsky

2024-01-05 109

आमिर खान की बेटी आयरा खान के पति नूपुर शिखरे अपनी शादी के दिन एक ब्लैक वेस्ट और व्हाइट शॉर्ट्स के साथ स्काईब्लू कलर के स्पोर्ट्स शूज में बारात लेकर पहुंचे थे. दूल्हे नूपुर के इस वेडिंग आउटफिट पर हर कोई सवाल उठा रहा है. तो बता दें कि नूपुर के ये ड्रेस पहनने की वजह आयरा के लिए उनका प्यार था. दरअसल पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक नूपुर ने आयरनमैन ट्रायथलॉन को सक्सेसफुली पूरा करने के बाद 2022 में इटली में आयरा को प्रपोज किया था. रिपोर्ट के मुताबिक नूपुर ने आयरा को प्रपोज करने वाले दिन भी एथलीजर पहना था और अपनी लेडीलव आयरा को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था. ऐसे में अपनी शादी वाले दिन भी नूपुर ने आयरा के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए प्रपोज डे जैसा ही आउटफिट पहना था.

Nupur Shikhare, husband of Aamir Khan's daughter Ira Khan, arrived with the wedding procession in sky blue colored sports shoes with a black vest and white shorts on their wedding day. Everyone is raising questions on this wedding outfit of groom Nupur. So let us tell you that the reason for Nupur wearing this dress was her love for Ira. In fact, according to a report in Pinkvilla, Nupur had proposed Ira in Italy in 2022 after successfully completing the Ironman Triathlon.

#NupurShikhareWeddingOutfitReason #NupurShikhareVestShortWeddingOutfitReason
~HT.99~PR.111~ED.120~